दुर्ग, 17 सितम्बर 2025/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी के अंतर्गत पालना योजना के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत केन्द्र के रिक्त कार्यकर्ता/सहायिका के पद पर नियुक्ति किया जाना है। नियुक्ति हेतु आवेदन 01 अक्टूबर 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग-शहरी (पता- पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर ) जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। पालना केन्द्र पुलगांव वार्ड क्रमांक 55 में सहायिका, शांति नगर (शक्ति नगर) वार्ड क्रमांक 17 में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।