दुर्ग, 17 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर. के. जाम्बुलकर व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 02 से 12 सितम्बर तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान विभिन्न 08 परियोजनाओं के स्कूलों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया गया।
दस दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यकम में महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह रोकथाम कानून, पॉक्सो एक्ट, करियर गाइडेंस, मोबाइल की उपयोगिता, साइबर काइम से बचाव, घरेलू हिंसा, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) से श्रीमती विनिता गुप्ता जिला मिशन समन्वयक, श्री चन्द्रप्रकाश पटेल जिला परियोजना समन्वयक, चाइल्ड लाईन, श्रीमती शिल्पी उपाध्याय वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ, श्री लक्ष्मीकांत यादव जेण्डर विशेषज्ञ, श्रीमती सीता कन्नौजे आउटरिच वर्कर, श्रीमती नेमेश्वरी सेन पैरालीगल कार्मिक, देवलता तिवारी पैरामेडिकल स्टॉफ, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम में कुल 634 प्रतिभागी सम्मिलित रहे।