रायपुर के खारून नदी के पास स्थित विसर्जन कुंड में बुधवार को जमकर बदइंतजामी देखने को मिली। यहां पर विसर्जन कुंड में हजारों की भीड़ के बीच खतरनाक आतिशबाजी होते रही। जिसे रोकने के लिए नगर निगम पूरी तरह नाकाम दिखा। वे केवल औपचारिकता निभाने के लिए माइक में चिल्लाते दिखें। इस दौरान नियम तोड़ने वालों को न कोई रोकने वाला दिखा। न कोई इन पर एक्शन लेने वाला।
एक फटाखा सिर के ऊपर फटा, चोटिल होने से बचे लोग
निगम और पुलिस प्रशासन की लापरवाही इस कदर थी कि विसर्जन के दौरान कुछ युवक अपने साथ बड़ी मात्रा में पटाखे लेकर पहुंचे थे। इस बीच पहले तो उन्होंने कुंड के पास अनारदाना जलाया। जब किसी ने उन्हें नहीं रोका तो उन्होंने हैवी फटाका फोड़ना शुरू कर दिया। फिर धीरे से आतिशबाजी के लिए फटाखे की एक कनस्तर पर आग लगा दी। जिसमें से कई शॉट लगातार निकलते रहे। इस बीच एक फटाखा वहां मौजूद लोगों के सिर के ऊपर फटा। इस घटना से वहां मौजूद कुछ लोग चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।
घटना के वक्त निगम के मंच पर जोन कमिश्नर भी मौजूद
ये घटना रात 11 बजे के बाद की है। तो विसर्जन कुंड के पास नगर निगम के मंच पर जोन कमिश्नर और निगम स्टाफ मौजूद था। इस बीच उनकी आंखों के सामने विसर्जन कुंड में कुछ युवक लगातार आतिशबाजी कर रहे थे। पहले उन्हें रोकना तो दूर निगम अमला उन्हें टोक भी नही रहा था।
इस बीच जब उन्हें मीडिया की मौजूदगी की भनक लगी तो उन्होंने औपचारिकता पूरी करते हुए माइक से एलाउंसमेंट करते हुए बोलना शुरू किया। वे कहते रहे कि यहां पर बच्चे और बुजुर्ग है, आतिशबाजी न करे, ऐसा करना खतरनाक है। लेकिन युवक नही रुके।
पुलिस तंबू खाली, एक भी सिपाही मौजूद नही
जब मौके में निगम जोन कमिश्नर से पूछा गया कि आतिशबाजी करने वालों को रोकने के लिए क्या एक्शन लिया जा रहा है। तो उन्होंने पुलिस इन पर एक्शन लेगी कहा। जब वहां बने पुलिस तंबू पर देखा गया। तो वहां एक भी अफसर या सिपाही मौजूद नही था।
गंदगी पसरी, सफाई के लिए सब कुछ थमने का इंतेजार
इस विसर्जन कुंड के आसपास भारी मात्रा में खाने पीने की चीजों और पॉलिथीन की गंदगी देखने को मिली। कुंड में मौजूद निगम के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर रोज बड़ी मात्रा में मूर्तियों के विसर्जन होने से सफाई में दिक्कतें हो रही है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम को कुंड और उसके आसपास मौजूद जगह की सफाई के लिए सब कुछ थमने का इंतेजार है।
दशहरे के दूसरे दिन करीब 280 मूर्तिया विसर्जित
नवरात्र में इस बार रायपुर शहर में बीते 4 दिनों में करीब 950 के आसपास मूर्तियां विसर्जित की हुई है। तो वहीं इनमें से दशहरे के दूसरे दिन यानी बुधवार को ही 280 मूर्तियो का विसर्जन हुआ। इन मूर्तियों में छोटी-बड़ी सभी आकार की प्रतिमाएं शामिल थी।