ट्रेन सफर अब होगा स्वाद से भरपूर!

Spread the love

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी – अब सफर के दौरान भूख लगने पर स्टेशन पर भाग-दौड़ करने की ज़रूरत नहीं। MakeMyTrip और Zomato ने मिलकर “Food On Train” सर्विस शुरू की है, जिसमें आपका मनपसंद खाना सीधे आपकी सीट पर डिलीवर होगा।

इस सुविधा के ज़रिए यात्री 40,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स में से अपना ऑर्डर चुन पाएंगे और फिलहाल यह सर्विस देशभर के 130 बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध है।

मेकमायट्रिप ने यात्रियों की सहूलियत के लिए लाइव ट्रेन स्टेटस टूल भी जोड़ा है, ताकि आपका ऑर्डर बिना देरी आपकी सीट पर पहुंच सके।

कंपनी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में करीब 90,000 यात्री रोज़ाना ई-कैटरिंग सर्विस का इस्तेमाल कर चुके हैं, जो पिछले साल से 66% ज्यादा है। यानी अब लोगों की पसंद साफ़ है – ट्रेन सफर के दौरान भी बाहर का स्वाद चाहिए।

दिवाली और आने वाले त्योहारों को देखते हुए MakeMyTrip यात्रियों को फ्री कूपन ऑफर भी दे रही है, जिसे आप Zomato फूड ऑर्डर में रिडीम कर सकते हैं।

अब रेल यात्रा में न क्वालिटी की टेंशन और न बाहर की भीड़ का झंझट – सीट पर बैठे-बैठे मिलेगा गरमा-गरम खाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *