गुरुग्राम, 18 सितंबर – हरियाणा सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे समाधान शिविरों में गुरुग्राम जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोहना उपमंडल में आयोजित शिविर में ज्यादातर विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गैरहाजिर रहे, जिस पर SDM अभिषेक कुमार ने कड़ा रुख दिखाया है।
9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SDM अभिषेक कुमार ने सोहना के ACP, SMO और अन्य कुल 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को 19 सितंबर तक जवाब देने का समय दिया गया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि यदि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केवल 3 विभाग मौजूद रहे
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आयोजित इस शिविर में राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी ही मौजूद थे। बाकी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहे और उन्होंने अपनी जगह निचले स्तर के कर्मचारियों को भेज दिया।
जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें –
-
सोहना के ACP
-
SMO (खण्ड चिकित्सा अधिकारी)
-
बिजली बोर्ड अधिकारी
-
नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी
-
SDO पब्लिक हेल्थ
-
SDO सिंचाई विभाग
-
वन रेंज अधिकारी
-
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि
-
CDPO (बाल विकास परियोजना अधिकारी) शामिल हैं।
जनता की शिकायत
स्थानीय लोगों ने कहा कि हर सोमवार और गुरुवार को समाधान शिविर लगाए जाते हैं, लेकिन अक्सर सीनियर अधिकारी नदारद रहते हैं। ऐसे में जनता की समस्याओं का उचित समाधान नहीं हो पाता। लोगों का कहना है कि जब अधिकारी खुद जिम्मेदारी से उपस्थित नहीं होंगे, तो फिर इन शिविरों का असली मकसद ही पूरा नहीं हो पाएगा।
निचोड़: गुरुग्राम SDM ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 9 अफसरों को जवाबदेही के दायरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि अफसर समय पर सफाई देते हैं या उनके खिलाफ अगली कार्रवाई होती है।