NEET UG Counselling 2025: राउंड 2 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Spread the love

नई दिल्ली, 17 सितंबर 2025 – मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के दूसरे चरण का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं।


ध्यान देने योग्य बातें

  • यह लिस्ट प्रोविजनल (अस्थायी) है।

  • अगर किसी उम्मीदवार की कैटेगरी या कोटा में बदलाव होता है, तो एडमिशन उसी के अनुसार लेना होगा।

  • उम्मीदवार को इसके लिए नया ऑनलाइन रिलीविंग लेटर और एडमिशन लेटर डाउनलोड करना जरूरी होगा।

  • यदि यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो सीट स्वतः रद्द मानी जाएगी।


आगे का शेड्यूल

  • दस्तावेज़ वेरिफिकेशन (संस्थानों द्वारा): 26 – 27 सितंबर 2025

  • अगर अलॉटमेंट लिस्ट में कोई गलती है तो उम्मीदवार अपनी आपत्ति इस ईमेल पर भेज सकते हैं: [email protected]


रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  1. सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “UG Medical Counselling” सेक्शन चुनें।

  3. अब “Round 2 Provisional Seat Allotment Result (UG-2025)” लिंक पर क्लिक करें।

  4. खुली विंडो में रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड डालें।

  5. लॉगिन करने के बाद आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी।

  6. चाहें तो इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं।


निचोड़: NEET UG 2025 के हजारों उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा अपडेट है। फिलहाल यह केवल प्रोविजनल रिजल्ट है, इसलिए डॉक्यूमेंट्स और कैटेगरी वेरिफिकेशन के बाद ही फाइनल अलॉटमेंट तय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *