मारुति कारें अब हुईं सस्ती: ऑल्टो K10 पर ₹1.07 लाख और स्विफ्ट पर ₹84 हजार तक की कटौती

Spread the love

नई दिल्ली, 18 सितंबर – GST दरों में बदलाव के बाद देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि अब ग्राहकों को ऑल्टो K10, स्विफ्ट, वैगनआर, इग्निस, सेलेरियो, एस-प्रेसो, डिजायर, बलेनो और फ्रॉन्क्स जैसी लोकप्रिय कारें पहले से काफी कम दामों पर मिलेंगी। कुछ मॉडलों पर कीमत में कमी ₹1.30 लाख तक की होगी।

नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।


किन मॉडलों पर कितनी राहत?

  • ऑल्टो K10: ₹1.07 लाख तक सस्ती

  • स्विफ्ट: ₹84 हजार तक सस्ती

  • वैगनआर, इग्निस, सेलेरियो, एस-प्रेसो, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स: लगभग 11% की कीमत कटौती

  • अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा (लंबाई 4 मीटर से अधिक होने के कारण): इन पर केवल 5% छूट मिलेगी


क्यों घटाए गए दाम?

3 सितंबर को हुई GST काउंसिल मीटिंग में सरकार ने छोटे पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया था। इसके चलते मारुति समेत कई ऑटो कंपनियों ने ग्राहकों को यह फायदा देने का फैसला लिया।

  • छोटी कारों पर टैक्स कम (18%)

  • बड़ी कारों और SUV पर टैक्स बढ़कर (40%)

  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स पहले की तरह 5%


सिर्फ मारुति ही नहीं, बाकी कंपनियां भी

मारुति के अलावा टाटा, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा, स्कोडा, सिट्रोएन, जीप, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और लैंड रोवर जैसी कंपनियां भी कीमतों में कटौती की घोषणा कर चुकी हैं। हालांकि, राहत की मात्रा मॉडल और पावरट्रेन के हिसाब से अलग-अलग होगी।


वर्तमान में मारुति के कितने मॉडल्स बिक रहे हैं?

मारुति सुजुकी इस समय भारत में 17 मॉडल्स बेच रही है—

  • 10 मॉडल्स एरीना डीलरशिप से

  • 7 मॉडल्स नेक्सा डीलरशिप से


निचोड़:
अगर आप मारुति की छोटी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही वक्त है। नई कीमतों के बाद ऑल्टो और स्विफ्ट जैसी पॉपुलर कारें पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *