बिलासपुर में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां: वायरल वीडियो से मची सनसनी, पुलिस ने 18 कारें जब्त कीं

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रैफिक नियमों और हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। मस्तूरी रोड पर युवकों ने रीलबाजी और स्टंटबाजी का खतरनाक खेल खेला। 15 से 20 कारों की कतार लगाकर युवक चलती गाड़ियों से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे। इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

वीडियो सामने आते ही मस्तूरी पुलिस हरकत में आई और रातों-रात कार्रवाई करते हुए 18 कारों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कदम उठाते हुए स्टंटबाजों को पकड़ लिया।


सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती

यह पहला मामला नहीं है। बाइक और कार स्टंटबाज सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में एक वायरल वीडियो में युवकों ने 15 अगस्त को नया रायपुर में बड़े स्तर पर स्टंट करने का ऐलान किया।

  • वीडियो में ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर स्टोरी लगाई गई।

  • कैप्शन लिखा गया – “15 को मिलो नया रायपुर में, खेलते हैं मौत का खेल।”

  • वीडियो में 35-40 लड़कों को एक साथ बाइक से स्टंट करते देखा गया।

  • एक युवक बाइक पर युवती को बैठाकर खतरनाक करतब दिखा रहा था।

ट्रैफिक पुलिस ने वायरल पोस्ट के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


हादसों से भी सबक नहीं

नया रायपुर में पहले भी स्टंटबाजी के दौरान कई मौतें हो चुकी हैं। बावजूद इसके युवा सबक लेने को तैयार नहीं। हादसों के बाद भी सोशल मीडिया पर स्टंट प्रमोशन का ट्रेंड लगातार जारी है।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त को किसी भी तरह की स्टंटबाजी रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग की जाएगी। राखी, मंदिर हसौद और अभनपुर पुलिस भी सादी वर्दी में पेट्रोलिंग करेगी।


यह साफ है कि सोशल मीडिया की दिखावा संस्कृति और रीलबाजी के चक्कर में युवा न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई सख्त हुई है, लेकिन सवाल यही है कि क्या इससे स्टंटबाज सुधरेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *