’दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

Spread the love

– जिले के विभिन्न पंचायतों में हुआ सफल आयोजन

दुर्ग, 18 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का आज प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों सहित रायपुर से एक साथ प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रेरणादायक संदेश ग्रामीण महिलाओं के नाम प्रसारित किए गए। जिले के अंतर्गत विभिन्न जनपद पंचायतों में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, जागरूक बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना रहा।
जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम सिरसाखुर्द, जनपद पंचायत धमधा के ग्राम बोरी, पेंण्ड्रावन, मुरमुंडा और दरगांव और जनपद पंचायत पाटन के ग्राम दरबार मोखली, जामगांव (अ), जामगांव (एम), बेल्हारी और ढौर में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इन कार्यक्रमों में स्व-सहायता समूहों की बड़ी संख्या में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। महिलाओं ने ना केवल कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना, बल्कि सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे मनरेगा, आजीविका मिशन, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर गहन चर्चा भी की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही भी उपस्थित रहे, जिन्होंने योजना के लाभ और अनुभवों को साझा किया, जिससे अन्य ग्रामीणों को भी योजना से जुड़ने की प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तथा जनपद स्तरीय अधिकारी सीईओ श्री जागेंद्र साहू, अति. सीईओ श्रीमती श्वेता यादव, पीआरपी श्रीमती गीता साहू, एवं अन्य जनपद अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने कहा “दीदी के गोठ केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *