– सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं बैंकिंग सेवाओं के प्रति लोगों तक जन जागरूकता उत्पन्न करना
दुर्ग, 18 सितम्बर 2025/ वित्त मंत्रालय भारत सरकार वित्तीय समावेशन विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक तीन माह हेतु जिला दुर्ग के सभी ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन योजनाओं का संतृप्ति अभियान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं बैंकिंग सेवाओं योजनाओं के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न कर, उन्हें योजनाओं से लाभ पंहुचाना है। इस अभियान के अंतर्गत पाटन विकासखण्ड के बेल्हारी ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा बटरेल द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के बैंकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, इस शिविर में पात्र खाताधारकों का पुनः केवाईसी किया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर के महाप्रबंधक श्री मनीष परासर ने शिविर का दौरा किया गया। उन्होंने शिविर की गतिविधियों की समीक्षा की तथा बैंक अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद कर वित्तीय समावेशन के महत्व पर विस्तार से चर्चा किये। श्री मनीष परासर ने खाताधारकों से अपील की गई है कि वे समय रहते री केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करें, जिससे उनके खाते सक्रिय बना रहे। साथ ही डिजिटल बैंकिंग में सावधानी तथा डिजिटल थोखाधड़ी से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय गर्ग ने भी उपस्थित लोगों से री केवाईसी करने हेतु अपील किये। यह शिविर न केवल बैंकों और लाभार्थियों के बीच सम्पर्क का सशक्त माध्यम बना है बल्कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय जागरूकता को भी नई दिशा मिली। सरकार एवं बैंकिंग संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से समावेशी विकास की ओर यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम में छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विपिन सिंह चंदेल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने वित्तीय समावेशन के बारे में अपने जानकारी प्रदान किये। साथ ही पुलिस विभाग जामगांव आर से उपस्थित अधिकारी द्वारा लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दिए गए एवं उन्हें सतर्क रहने की सलाह दिये।