ललित मोदी का भाई समीर मोदी रेप केस में गिरफ्तार, महिला ने लगाए शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप

Spread the love

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के छोटे भाई और उद्योगपति समीर मोदी को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक महिला ने 2019 से यौन शोषण, रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

महिला की शिकायत के बाद उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। यूरोप से लौटते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अदालत ने उन्हें फिलहाल एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

महिला के आरोप

महिला का आरोप है कि समीर मोदी ने उसे फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में करियर बनाने का लालच दिया और दिसंबर 2019 में अपने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर बुलाकर जबरन संबंध बनाए। बाद में उन्होंने शादी का झूठा भरोसा दिलाकर बार-बार रेप किया, मारपीट की और धमकाया।

शिकायत के मुताबिक, महिला ने कहा कि समीर मोदी ने सच्चाई उजागर करने पर हत्या की धमकी दी और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उसे चुप कराने की कोशिश की।

समीर मोदी की सफाई

दूसरी तरफ, समीर मोदी के वकील सिमरन सिंह ने इन आरोपों को मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि महिला ने समीर से 50 करोड़ रुपए की डिमांड की थी और यह मामला पूरी तरह पैसे ऐंठने के लिए दर्ज किया गया है।

वकीलों का दावा है कि उनके पास समीर और महिला की व्हाट्सऐप चैट्स मौजूद हैं, जो ब्लैकमेलिंग को साबित करती हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि तथ्यों की गहराई से जांच किए बिना ही गिरफ्तारी की गई।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं समीर मोदी

समीर मोदी मोदी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और कलरबार कॉस्मेटिक्स के फाउंडर हैं। उनका नाम पहले भी विवादों में रहा है।

  • पिता केके मोदी की 11,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर मां बीना मोदी और भाई-बहनों के साथ कानूनी लड़ाई लड़ी।

  • 2023 में समीर ने आरोप लगाया था कि उनकी मां के सुरक्षा गार्ड ने उन पर हमला किया, ताकि उन्हें गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के बोर्ड से बाहर किया जा सके। बाद में 2024 में उन्हें बोर्ड से हटा दिया गया।

ललित मोदी और विवादों का इतिहास

ललित मोदी, जो आईपीएल के फाउंडर और पहले कमिश्नर रहे, लंबे समय से भारत से फरार हैं।

  • 2010 में उन पर IPL की बोली प्रक्रिया में गड़बड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और FEMA उल्लंघन के आरोप लगे।

  • उन पर मॉरीशस की कंपनी को 425 करोड़ का ठेका देने और 125 करोड़ की कमीशन डील लेने का आरोप भी है।

  • IPL के तीसरे सीजन के बाद BCCI ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इसके बाद वह लंदन भाग गए और अब वहीं रह रहे हैं।

मोदी परिवार का बिजनेस साम्राज्य

  • मोदी एंटरप्राइजेज की नेटवर्थ करीब ₹12,000 करोड़ है, जिसका कारोबार एग्रो, टोबैको, पान मसाला, कन्फेक्शनरी, कॉस्मेटिक्स, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट तक फैला है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, ललित मोदी की निजी संपत्ति करीब ₹4,500 करोड़ है। उनके पास तीन फेरारी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 करोड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *