भारत को भाला फेंक (Javelin Throw) में नई उम्मीद मिल गई है। उत्तर प्रदेश के सचिन यादव ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.27 मीटर का थ्रो किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत के स्टार एथलीट और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया। सचिन फाइनल में चौथे स्थान पर रहे, लेकिन यह उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ।
कौन हैं सचिन यादव?
25 वर्षीय सचिन यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा गांव में हुआ। बचपन में वे क्रिकेट खेलते थे, लेकिन पड़ोसी एथलीट संदीप यादव ने उनके मजबूत कंधे को देखकर उन्हें भाला फेंक अपनाने की सलाह दी। आज 6 फीट 5 इंच लंबे सचिन की कद-काठी इस खेल में उनकी सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है।
शुरुआती सफर और उपलब्धियां
-
ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप: उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से खेलते हुए 84.21 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल जीता।
-
इंडियन ग्रां प्री: 82.69 मीटर थ्रो के साथ एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
-
नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024: 79.80 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता।
2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
-
38वें राष्ट्रीय खेल (देहरादून): गोल्ड मेडल हासिल किया।
-
26वें एशियाई खेल: 85.16 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता और अपना पर्सनल बेस्ट सुधारा।
-
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: क्वालिफिकेशन में 83.67 मीटर थ्रो किया और फाइनल में 86.27 मीटर फेंककर चौथे स्थान पर रहे।
नीरज चोपड़ा से बेहतर प्रदर्शन
जहाँ नीरज चोपड़ा इस बार 84.03 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में भी जगह नहीं बना पाए, वहीं सचिन यादव ने उनसे 2.24 मीटर ज्यादा थ्रो किया। हालांकि उन्हें मेडल नहीं मिल सका, लेकिन उनका प्रदर्शन भारत में भाला फेंक की अगली पीढ़ी की ताकत साबित कर रहा है।