आईफोन-17 की दीवानगी: मुंबई BKC स्टोर पर झगड़े, सबसे पतला आईफोन ‘एयर’ ₹1.20 लाख से शुरू

Spread the love

भारत में आईफोन-17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। मुंबई के बीकेसी स्थित एपल स्टोर के बाहर देर रात से ही लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह भीड़ बढ़ने पर कुछ ग्राहकों के बीच धक्का-मुक्की और झगड़े की नौबत आ गई, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

9 सितंबर को आयोजित कंपनी के वार्षिक इवेंट “ऑव ड्रॉपिंग” में लॉन्च हुई इस सीरीज में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा ‘आईफोन एयर’ की है, जिसे अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख रखी गई है। वहीं, आईफोन-17 सीरीज की बेसिक कीमत ₹82,900 से शुरू होती है।

ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे फ्लिपकार्ट व अमेजन से भी फोन ऑर्डर कर सकते हैं।

नए प्रोडक्ट्स की झलक

  • एयरपॉड्स 3 प्रो: रियल-टाइम ट्रांसलेशन, हार्ट-रेट सेंसर और एडवांस नॉइज कैंसिलेशन। कीमत ₹25,900।

  • एपल वॉच SE 3: ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, कीमत ₹25,900।

  • वॉच सीरीज़ 11: 24 घंटे की बैटरी, कीमत ₹46,900।

  • वॉच अल्ट्रा 3: सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन, कीमत ₹89,900।

मुंबई, दिल्ली, बैंगलुरु और गुरुग्राम के एपल स्टोर्स के बाहर देर रात से ही लोग लाइन में लगे रहे। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार आईफोन की बिक्री भारत में रिकॉर्ड तोड़ सकती है, क्योंकि युवा और प्रोफेशनल यूज़र्स दोनों ही इस सीरीज को लेकर उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *