DUSU चुनाव 2025: आज आएंगे नतीजे, ABVP-NSUI आमने-सामने; वोटिंग के दौरान भिड़ंत और मारपीट

Spread the love

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) इलेक्शन के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। कल यानी 18 सितंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी, जिसकी गिनती आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। इस बार मुकाबला खास तौर पर ABVP के आर्यन मान और NSUI की जोशलिन नंदिता चौधरी के बीच माना जा रहा है, जबकि वामपंथी यूनियन से अंजलि भी मैदान में हैं। कुल 21 उम्मीदवार प्रेसिडेंट की रेस में हैं।

पिछला रिकॉर्ड: ABVP का दबदबा

DUSU में बीते 5 चुनावों में से 3 बार प्रेसिडेंट की कुर्सी ABVP के पास गई है। पिछले साल (2024) NSUI के रौनक खत्री अध्यक्ष चुने गए थे, लेकिन उससे पहले ABVP ने लगातार बढ़त बनाए रखी थी। वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी जैसे पदों पर भी ABVP का दबदबा देखने को मिला है।
गौरतलब है कि 2020 से 2022 तक कोरोना महामारी के चलते DUSU चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।

इस बार प्रचार में बदलाव

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बार प्रचार के नियम बदल दिए। अब केवल हाथ से बने पोस्टर ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं। प्रिंटेड पोस्टर और होर्डिंग्स पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। दीवारों पर पोस्टर चिपकाना या ग्रैफिटी बनाना भी मना है।
दरअसल, 2024 के चुनाव में कैंपस में भारी मात्रा में प्रिंटेड पोस्टर्स लगे थे, जिससे परिसर गंदा हो गया था। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने नतीजों पर रोक लगा दी थी।

वोटिंग के दौरान मारपीट और हंगामा

कल वोटिंग के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज में NSUI और ABVP समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई।

  • ABVP का आरोप: NSUI अध्यक्ष रौनक खत्री बाहरी लोगों के साथ कॉलेज में घुसे और महिला छात्रों से धक्का-मुक्की की।

  • छात्राओं का आरोप: रौनक खत्री ने विरोध करने पर उन्हें धक्का दिया और पैर मारकर निकल गए।

  • NSUI का पलटवार: प्रत्याशी जोशलिन चौधरी का आरोप है कि EVM मशीनों में गड़बड़ी की गई और ABVP प्रत्याशी आर्यन मान के नाम पर पहले से स्याही लगा दी गई थी।

हंसराज कॉलेज में भी NSUI प्रत्याशी जोशलिन और मतदान अधिकारियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

आज किसका पलड़ा भारी?

ABVP अपने पुराने प्रदर्शन के दम पर आत्मविश्वास में है, जबकि NSUI पिछले साल की जीत को दोहराने की कोशिश में है। लेफ्ट यूनियन भी छात्र राजनीति में अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश कर रही है।

अब देखना होगा कि इस बार DUSU की कमान किस छात्र संगठन के हाथ लगती है—ABVP, NSUI या लेफ्ट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *