एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं और सुपर-4 की चारों टीमें तय हो गई हैं। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अगले दौर में एंट्री की है। गुरुवार को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर न सिर्फ खुद को क्वालिफाई कराया बल्कि बांग्लादेश का रास्ता भी खोल दिया।
श्रीलंका की जीत ने बदली तस्वीर
अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन बनाए। श्रीलंका को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए सिर्फ 101 रन चाहिए थे। टीम ने ये स्कोर आसानी से पार किया और 19वें ओवर में मैच भी जीत लिया।
अगर श्रीलंका 101 रन बनाने के बाद हार जाता तो बेहतर रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान क्वालिफाई कर जाता और बांग्लादेश बाहर हो जाता। लेकिन श्रीलंका की जीत ने खेल पलट दिया और बांग्लादेश भी सुपर-4 में पहुंच गया।
भारत-पाकिस्तान की हाईवोल्टेज भिड़ंत तय
सुपर-4 में भारत का पहला मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से होगा। इसके बाद भारतीय टीम 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी।
इस चरण की अंकतालिका (पॉइंट्स टेबल) में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेलेंगी।
अफगानिस्तान का सपना टूटा
अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन ग्रुप स्टेज में रन रेट का समीकरण उनके खिलाफ चला गया। श्रीलंका से हारने के बाद उनका सफर यहीं खत्म हो गया।
भारत आज आजमाएगा बेंच स्ट्रेंथ
ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला अभी बाकी है। भारत और ओमान के बीच यह मैच आज अबू धाबी में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है, इसलिए आज कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना है।