हाथी का आतंक: महिला की मौत, रायगढ़ में 70 हाथियों का डेरा

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से इंसान-हाथी संघर्ष की दर्दनाक घटना सामने आई है। धर्मजयगढ़ वनमंडल के बाकारुमा रेंज के रैरुमा खुर्द गांव में एक जंगली हाथी ने महिला पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर कई बार पटका, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुँची। बताया जा रहा है कि इस समय पूरे क्षेत्र में करीब 65 से 70 हाथियों का झुंड घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में खौफ और तनाव का माहौल है।

हाल ही में कोरबा में भी फैला हाथियों का आतंक

कुछ दिन पहले कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पसान में भी एक दंतैल हाथी अचानक बस्ती में घुस आया था। इस दौरान उसने दुकानों, मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। गुस्साए हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ा लिया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। गनीमत रही कि उस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हाथी की धमक से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

खतरे में जान, लोग बना रहे वीडियो

हैरानी की बात है कि हाथी के बस्ती में प्रवेश के दौरान कुछ लोग सेल्फी और वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते नजर आए। यह लापरवाही कभी भी बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकती थी। पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया था कि हाथी को काफी मशक्कत के बाद फिर से जंगल की ओर खदेड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *