EPFO ने बदला सिस्टम: पासबुक, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और क्लेम सेटलमेंट अब एक ही पोर्टल पर

Spread the love

कर्मचारियों की सुविधा के लिए ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने पोर्टल पर तीन बड़े बदलाव किए हैं। अब 2.7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स को अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की झंझट नहीं होगी। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी घोषणा की।

क्या बदला है?

  1. पासबुक लाइट की शुरुआत
    अब PF बैलेंस, कॉन्ट्रीब्यूशन और विड्रॉल की जानकारी एक ही पोर्टल पर मिल जाएगी। पहले इसके लिए अलग पासबुक पोर्टल पर जाना पड़ता था।

    • सिंगल लॉगिन से सारी जानकारी

    • तेज़ी से लोड होगा डेटा

    • लेटेस्ट 5 महीने की डिटेल्स तुरंत उपलब्ध

  2. Annexure K अब ऑनलाइन उपलब्ध
    नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानी Annexure K अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे:

    • ट्रांसफर स्टेटस ट्रैक करना आसान होगा

    • PF बैलेंस और सर्विस पीरियड सही अपडेट हुआ या नहीं, तुरंत चेक कर सकेंगे

  3. क्लेम सेटलमेंट और भी तेज़
    पहले PF क्लेम्स को अप्रूवल के लिए RPFC या ऑफिसर-इन-चार्ज तक भेजना पड़ता था, जिससे देरी होती थी। अब अधिकार असिस्टेंट कमिश्नर्स और निचले अधिकारियों को दिए गए हैं। इससे PF ट्रांसफर, एडवांस और रिफंड जल्दी प्रोसेस होंगे।

पासबुक लाइट कैसे इस्तेमाल करें?

  • EPFO मेंबर पोर्टल पर अपने लॉगिन से प्रवेश करें।

  • “View” टैब में जाकर Passbook Lite पर क्लिक करें।

  • लेटेस्ट 5 महीने की PF डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी।

  • विस्तृत जानकारी के लिए अभी भी पासबुक पोर्टल पर जाना होगा।

Annexure K कैसे डाउनलोड करें?

  • मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें।

  • Transfer सेक्शन खोलें।

  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

  • ध्यान रहे, इसके लिए UAN एक्टिवेट होना ज़रूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *