गुरुग्राम में बिल्डर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 30 राउंड गोलियां चलीं: गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

Spread the love

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार रात सेक्टर-45 स्थित MNR बिल्डर के ऑफिस पर हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन ऑफिस की दीवारों और लग्जरी गाड़ियों पर गोलियों के निशान साफ दिखे।


धमकी भरी पोस्ट से सनसनी

फायरिंग के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ। इसमें कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने हमले की जिम्मेदारी ली और साफ लिखा—

“मेरे पैसे देने हैं, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।”

हालांकि कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया। पुलिस इसकी टेक्निकल जांच कर रही है और आरोपी के लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है।


गोलीबारी से सहम गए लोग

घटना रात करीब 10 बजे की है। बताया जाता है कि जैसे ही बदमाश गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे, उन्होंने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके से खाली कारतूस और टूटे कांच बरामद हुए हैं।


2019 से चल रहा पैसों का विवाद

पोस्ट में नांदल ने दावा किया कि यह हमला पुराने आर्थिक विवाद के चलते किया गया। उसका कहना है कि बिल्डर रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार पर 2019 से रकम बकाया है और वह भुगतान से बचने के लिए परिवार सहित न्यूजीलैंड भाग गया। नांदल ने चेतावनी दी कि बाकी लोग भी बकाया चुकाएं, वरना नतीजा भुगतना पड़ेगा।


सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से भी जुड़ा मामला

यह वारदात चर्चित गायक राहुल फाजिलपुरिया से भी जोड़ी जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले उन पर भी हमला हो चुका है और उनके फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या की जिम्मेदारी भी दीपक नांदल ने ही ली थी। पुलिस अब इन घटनाओं के तार आपस में जोड़ने में लगी है।


पुलिस ने कसी सुरक्षा

सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। क्राइम ब्रांच की कई यूनिट्स जांच में लगी हैं। जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल से बड़ी संख्या में गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और बिल्डर व स्टाफ से पूछताछ कर रही है ताकि हमले की असली वजह सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *