DUSU Election Results 2025: एबीवीपी का दबदबा, तीन सीटें जीतीं; एनएसयूआई को सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर मिली सफलता

Spread the love

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव तीनों पद अपने नाम कर लिए। कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई केवल उपाध्यक्ष पद तक सिमट गई।

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने एबीवीपी के गोविंद तंवर को शिकस्त दी और यही एनएसयूआई की एकमात्र जीत रही।

सचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 23,779 वोटों के साथ जीत दर्ज की। वहीं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की दीपिका झा ने भी एनएसयूआई को पीछे छोड़ दिया। इस बार वामपंथी छात्र संगठन SFI और AISA को कोई सीट नहीं मिली।

एनएसयूआई ने हार के बाद भी अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि यह मुकाबला केवल एबीवीपी से नहीं बल्कि डीयू प्रशासन और केंद्र सरकार की ताकत से भी था। उन्होंने दावा किया कि एनएसयूआई आगे भी छात्रों की समस्याओं को मजबूती से उठाती रहेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल (2024) में एनएसयूआई ने सात साल बाद अध्यक्ष पद पर वापसी की थी। लेकिन इस बार एबीवीपी ने मजबूत वापसी करते हुए छात्र राजनीति में अपना वर्चस्व और पक्का कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *