देश को मिला सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल: समुद्र की लहरों जैसी छत, हर साल आएंगे 10 लाख पर्यटक

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में देश के अब तक के सबसे बड़े और अत्याधुनिक मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन करेंगे। 556 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह टर्मिनल मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के इंदिरा डॉक, बैलार्ड पियर पर बना है और इसे भारत के क्रूज पर्यटन का गेटवे माना जा रहा है।

इसकी खासियत है इसकी छत, जिसे समुद्र की उठती-गिरती लहरों (Wavy Design) की तरह डिजाइन किया गया है। यहां एक साथ 5 बड़े क्रूज शिप खड़े हो सकेंगे और सालाना 10 लाख से ज्यादा टूरिस्ट यहां से सफर करेंगे।

केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा—
“मुंबई का समुद्री इतिहास बेहद गौरवशाली है। यह टर्मिनल भारत को वैश्विक क्रूज टूरिज्म का केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”

यह प्रोजेक्ट क्रूज इंडिया मिशन के तहत विकसित किया गया है, जिसके तीन स्तंभ हैं—

  1. समुद्र-बंदरगाह क्रूज

  2. नदी और अंतर्देशीय क्रूज

  3. द्वीप और लाइटहाउस क्रूज

21 सितंबर को यहां से क्रूज ऑपरेशन्स की औपचारिक शुरुआत भी होगी।


पीएम मोदी करेंगे 6 अन्य पोर्ट और जलमार्ग परियोजनाओं की नींव

  • कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट में नया कंटेनर टर्मिनल

  • पारादीप पोर्ट (ओडिशा) में नया कार्गो बर्थ और कंटेनर फैसिलिटी

  • गुजरात के टुना टेकड़ा मल्टी-कार्गो टर्मिनल

  • तमिलनाडु के कामराजार (एन्नोर) और चेन्नई पोर्ट का आधुनिकीकरण

  • कार निकोबार और दीनदयाल पोर्ट (कांडला) में नई परियोजनाएं

  • पटना और वाराणसी में अंतर्देशीय जलमार्ग सुविधाओं का विकास


इस तरह, मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि भारत को ग्लोबल क्रूज टूरिज्म हब बनाने का मजबूत कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *