भारत और ओमान पहली बार किसी भी क्रिकेट फॉर्मेट में आमने-सामने थे। कागज़ पर यह मुकाबला पूरी तरह वन-साइडेड लग रहा था—भारत नंबर-1 और ओमान नंबर-20 की टीम। भारतीय टीम में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज और गेंदबाज, जबकि ओमान के खिलाड़ियों के नाम तक बहुतों को मालूम नहीं। लेकिन मैदान पर नज़ारा बिल्कुल अलग था।
भारत भले ही जीत गया, लेकिन ओमान ने मुकाबला पूरे 40 ओवर तक खींचा और भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी।
भारत का शुरुआती झटका: गिल का विकेट
मैच के दूसरे ही ओवर में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। ओपनर शुभमन गिल को 28 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्विंगर शाह फैसल ने शानदार इन-स्विंग पर बोल्ड कर दिया। गिल सिर्फ 5 रन बना पाए।
इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों पर 38 रन ठोके, लेकिन जितेन रामनंदी की गेंद पर विकेटकीपर विनायक शुक्ला ने उनका कैच लपक लिया। यहां से भारतीय बल्लेबाज़ रन रेट तेज करने की कोशिश करते रहे, लेकिन ओमान के गेंदबाज लगातार विकेट निकालते रहे।
भारतीय कप्तान ने नहीं खेली बल्लेबाज़ी
भारत ने 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन (56) ने बनाए। हैरानी की बात रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर नहीं आए। उनका इरादा बाकी खिलाड़ियों को मौका देने का था, लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि अगर उन्हें यही करना था तो वे आराम भी कर सकते थे।
ओमान की बल्लेबाज़ी और आमिर कलीम का कमाल
188 रनों का पीछा करने उतरी ओमान की टीम के सामने भारत की मजबूत गेंदबाज़ी लाइनअप थी। हालांकि इस मैच में बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था, फिर भी उम्मीद थी कि भारत ओमान को आसानी से समेट देगा।
लेकिन ओमान के बल्लेबाज़ डटे रहे। आमिर कलीम (64 रन), हमाद मिर्जा (51 रन) और कप्तान जतिंदर सिंह (32 रन) ने मिलकर भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर परीक्षा ली। ओमान ने 20 ओवर पूरे खेले और 167/4 रन बनाए। यह भारत से 21 रन पीछे जरूर था, लेकिन मुकाबला पाकिस्तान और UAE से कहीं ज्यादा दमदार रहा।
आमिर कलीम ने गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट झटके।
क्यों खास है यह मुकाबला?
-
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 35 ओवर और UAE को 17 ओवर में हराया था।
-
ओमान को सबसे कमजोर टीम माना जा रहा था, लेकिन उसने भारत को पूरे 40 ओवर तक रोके रखा।
-
2024 से अब तक भारत ने 34 में से 31 टी-20 मैच जीते हैं (91% सफलता दर)। वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम के खिलाफ ओमान का ऐसा प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है।
ओमान की टीम – भारत-पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी
ओमान की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान से जाकर बसे हैं। इस मैच में भी पांच भारतीय मूल के खिलाड़ी खेले। कप्तान जतिंदर सिंह भी भारतीय मूल के हैं।
कुल मिलाकर, भले ही भारत ने मुकाबला 21 रन से जीत लिया हो, लेकिन असली तारीफ ओमान की है, जिसने मैदान पर साहस और संघर्ष का ऐसा नमूना पेश किया, जो पाकिस्तान तक नहीं कर पाया।