रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में छात्रों और यूट्यूबर द्वारा वाइस चांसलर के खिलाफ बड़ा हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि VC प्रोफेसर राजबीर सिंह के घर में कुछ छात्र और यूट्यूबर ने सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर अंदर प्रवेश किया। इस घटना के बाद पुलिस ने यूट्यूबर पर केस दर्ज कर लिया।
हंगामे का कारण
हंगामा वाइस चांसलर पर लगाए गए गुलाबरी पौधों के गमलों की फैक्ट्री घर में चलाने के आरोप को लेकर हुआ। छात्र आरोप लगा रहे हैं कि वीसी के घर में लगभग 10 हजार से अधिक गमले रखे गए हैं। इस विवाद के चलते स्टूडेंट्स और यूट्यूबर के खिलाफ PGI थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई।
स्टूडेंट्स को बाहर निकालने की कोशिश
यूट्यूबर का नाम लवकुश दहिया है, जो ‘हरियाणा भाईचारा’ चैनल चलाते हैं। हंगामे के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश की और लवकुश दहिया के साथ असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर की बहस भी हुई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और VC के घर में घुसने पर लवकुश दहिया और छात्रों प्रदीप मोटा, कपिल, युद्धवीर, धीरज के खिलाफ केस दर्ज किया। इस मामले में प्रदीप मोटा और कपिल को गिरफ्तार भी किया गया।
SHO का बयान
PGI थाना के SHO रोशनलाल ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई जारी है।
लवकुश दहिया ने फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्होंने VC हाउस में महिला से माफी मांगी थी। उन्होंने दावा किया कि वह केवल छात्रों की आवाज उठा रहे थे, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया।