भोपाल में दो दिन पानी नहीं, नर्मदा पाइपलाइन से जलापूर्ति ठप

Spread the love

22 और 23 सितंबर को भोपाल के करीब 30% हिस्से में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। वजह है नर्मदा पाइपलाइन की HT लाइन मरम्मत का काम।

भोपाल वॉटर सप्लाई अपडेट – राजधानी भोपाल की बड़ी आबादी अगले दो दिन पानी की किल्लत झेलेगी। नगर निगम ने जानकारी दी है कि सोमवार 22 सितंबर और मंगलवार 23 सितंबर को नर्मदा पाइपलाइन से जल आपूर्ति बंद रहेगी। इसका सबसे ज्यादा असर होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, मिसरोद और इनसे जुड़े कॉलोनियों पर होगा।

मरम्मत कार्य के चलते बाधित जल आपूर्ति

बिजली कंपनी द्वारा हाई टेंशन (HT) लाइन की मरम्मत की जा रही है। इसी कारण नर्मदा पाइपलाइन का संचालन रोकना पड़ा है। निगम ने साफ किया है कि इन दो दिनों में प्रभावित इलाकों में न तो पानी सप्लाई होगा और न ही टैंकर से वैकल्पिक इंतज़ाम संभव हो पाएगा।

किन इलाकों में पानी नहीं मिलेगा

  • होशंगाबाद रोड, मिसरोद, रायसेन रोड

  • आनंद नगर, असर कॉलोनी, शक्ति नगर, पिपलिया

  • बरखेड़ा पठानी, विद्यानगर, नारायण नगर, जाटखेड़ी

  • अवधपुरी, अमरावत खुर्द, पक्षी विहार, खजूरीकलां

  • आजाद नगर, पंचशील नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कोकता

  • पटेल नगर, इंद्रपुरी, सोनागिरी, भारत नगर

  • चांदवड़, अशोका गार्डन, वसुंधरा कॉलोनी, जहांगीराबाद

  • चर्च रोड, पुलिस मुख्यालय, अर्जुन नगर, दुर्गा नगर, राजीव नगर

नगर निगम की अपील

भोपाल नगर निगम ने निवासियों से अपील की है कि वे पहले से पर्याप्त पानी स्टोर कर लें और इसका उपयोग केवल ज़रूरत के हिसाब से करें। अनावश्यक पानी बर्बाद करने से बचें ताकि संकट के दौरान दिक्कतें न बढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *