महाराजा अग्रसेन जयंती: बलौदाबाजार में अग्रवाल समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, विविध कार्यक्रमों की झलक

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। अग्रवाल समाज इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार 21 सितंबर को आयोजित शोभायात्रा बजरंग चौक से शुरू होकर सदर रोड, गांधी चौक होते हुए वापस बजरंग चौक में समाप्त हुई।

जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम

सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना, आरती और माल्यार्पण किया गया। समाजजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर महाराजा अग्रसेन को नमन किया।

आयोजन एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने जीवनभर समाज सेवा, परोपकार और एकता का संदेश दिया। अग्रवाल समाज ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती का आयोजन समाज में एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक के रूप में किया।

कार्यक्रम में रही विविधता

ध्वजारोहण और पूजा-अर्चना के बाद बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों ने मनोरंजन के साथ-साथ समाजसेवा और सामूहिक सहभागिता का संदेश भी दिया।

महिलाओं की विशेष भागीदारी

महिला मंडल ने महिलाओं के लिए थीम आधारित प्रतियोगिताएँ आयोजित कीं। साड़ी प्रतियोगिता में दुर्गा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, स्मृति अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल और पूजा अग्रवाल ने भाग लिया। चाट बनाने की प्रतियोगिता में मंजूषा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, सविता अग्रवाल और दीपाली अग्रवाल ने अपने आकर्षक व्यंजन प्रस्तुत किए।

सामाजिक एकता और सेवा का संदेश

वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने जीवनभर समाज सेवा, परोपकार और एकता का संदेश दिया। अग्रवाल समाज इकाई बलौदाबाजार द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम समाज में एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक बनकर उभरा।

उत्साह और उल्लास के साथ समाप्त हुआ आयोजन

समारोह में समाजजन परिवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और देर शाम तक कार्यक्रम स्थल उत्साह और उल्लास से गूंजता रहा। यह भव्य आयोजन समाज सेवा और सामाजिक एकता के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक और प्रेरणादायक माना गया।

प्रमुख उपस्थितजन

समारोह में अग्रवाल समाज इकाई के संरक्षक रामगोपाल अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, अध्यक्ष अमित अग्रवाल और महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा अग्रवाल सहित समाज के गणमान्यजन और परिवारजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *