मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2025 के राउंड 3 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस राउंड के लिए पंजीकरण 29 सितंबर 2025 से शुरू होकर 5 अक्टूबर 2025 तक होगा। इच्छुक उम्मीदवार MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन सीटों पर मिलेगा प्रवेश?
MCC काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इस राउंड में एडमिशन मिलेगा:
-
15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर
-
डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 100% सीटों पर
-
AIIMS, JIPMER, BHU, DU और AMU की सीटों पर
-
ESIC और AFMC संस्थानों की सीटों पर
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
-
NEET UG एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
-
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
-
पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र
-
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
-
जाति/दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
-
MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
-
होमपेज पर “UG Medical” टैब पर क्लिक करें
-
“NEET Counselling 2025 Round 3 Registration” लिंक खोलें
-
रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
-
पंजीकरण फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क जमा करें
-
फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें