सद्भावना मंच पर मनाया गया राष्ट्रीय चाय दिवस, दी बधाईया

Spread the love
खंडवा।  सद्भावना मंच द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। चाय का करिश्मा ऐसा है कि वह बिगड़े हुए कार्य को भी पल भर में बना देती है। संबंध हो या दोस्ती घर में यदि रिश्तेदार आए या परिचत आये और उन्हें चाय नहीं पिलाई तो उसके मन में क्या भावना होगी यह चाय नहीं पिलाने के बाद महसूस होता है। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री भी विदेश के मंत्रियों को चाय पर आमंत्रित कर अपने संबंध मजबूत कर रहे हैं जो की सराहनीय कार्य है। यह बात राष्ट्रीय चाय दिवस पर मालीकुआं स्थित सद्भावना मंच पर उपस्थित सदस्यों को मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, देवैद्र जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, ललित चौरे, त्रिलोक चौधरी, राधेश्याम शाक्य, डॉ वीरेंद्र लाड़, निर्मल मंगवानी, अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, कमल नागपाल, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सदस्य उपस्थित थे।
*पितरों के तर्पण के लिए सिंधी समाजजनों द्वारा किये गए दीपदान।*
खंडवा। जल और ज्योति के उपासक समस्त सिंधी समाज द्वारा सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर संध्या के समय समस्त कुटुंब की खुशाहाली एवं पितरों के आशीर्वाद के लिए  श्री पूज्य सिंधी पंचायत एवं श्री पिपलेश्वर झुलेलाल भजन मंडली के सहयोग से श्री झूलेलाल मंदिर के सामने बनाए गए पवित्र अस्थाई कुंड में श्रद्धा पूर्वक पितरों के तर्पण हेतु सभी परिवारों व्दारा उपस्थित होकर दीप दान किया गया। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान ने बताया कि पितरों के तर्पण के लिए सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या को संध्या के समय समस्त सिंधी समाजजनों द्वारा घर की देहरी पर दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाकर समस्त कुटुंब के साथ पितरों का आशीर्वाद लिया गया, तत्पश्चात सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में मौक्षदायनी पवित्र गंगा जी एवं नर्मदा जी के जल से बनाए गए अस्थाई पवित्र कुंड में माता बहनों एवं परिवार के बड़े सदस्यों द्वारा दीपों का दान किया गया। वही कुंड में इन दीपों का श्री झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा समस्त सिंधी समाज की उन्नति की कामना के साथ शहर स्थित पवित्र सरोवर में अख्खा, आरती एवं पल्लव पश्चात विसर्जन किया गया। इस अवसर पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, मनोहर सबनानी, हरीश आसवानी, गोपाल दास पमनानी, अशोक मंगवानी, जेठानंद हरचंदानी, अशोक चंदवानी, निर्मल मंगवानी, राम वासवानी, पप्पू आसवानी, गोवर्धनदास नेभनानी, ईश्वर जेठवानी, श्रीचंद चंदानी, मनोहर संतवानी, महेश चंदवानी, किशोर लालवानी, किशोर मोटवानी, कमल नागपाल, रितेश मंगवानी, मुरली कोडवानी, किशोर मंगवानी आदि सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *