कोलकाता डूबा बारिश की मार से: 7 की मौत, मेट्रो-रेल ठप, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात

Spread the love

कोलकाता में सोमवार रात से जारी मूसलधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश से अलग-अलग हादसों में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हुए हैं। जनजीवन पटरी से उतर गया है, वहीं मेट्रो और रेल सेवाओं पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है।

गड़गड़ाती बारिश के नए रिकॉर्ड

नगर निगम के अनुसार गरिया कामदहारी इलाके में 332 मिमी और जोधपुर पार्क में 285 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के चलते अगले 48 घंटे तक राहत की उम्मीद नहीं है।

मेट्रो-रेल सेवाएं पटरी से उतरीं

  • कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर कई स्टेशन जलमग्न हैं।

  • महानायक उत्तम कुमार से रवींद्र सरोबर के बीच मेट्रो सेवाएं ठप कर दी गई हैं।

  • सियालदह-दक्षिण खंड की सभी ट्रेनें रोकी गईं, जबकि उत्तर खंड और मुख्य खंड पर सीमित संचालन हो रहा है।

  • चितपुर यार्ड में पानी भरने से सर्कुलर रेलवे पूरी तरह बंद

स्कूल-कॉलेज बंद, सड़कें झील बनीं

बारिश ने शहर की सड़कों को झील में बदल दिया है। स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियाँ घोषित कर दी गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और वीडियो प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल रहे हैं। दुर्गा पूजा से ठीक पहले आई इस तबाही ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।

किन जिलों पर खतरा बरकरार?

आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा में भारी से भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की अपील की है।

सियासत भी गरमाई

बीजेपी ने मानिकतला इलाके में पानी भरे पंडालों का वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा। पार्टी ने आरोप लगाया कि खराब ड्रेनेज सिस्टम और वर्षों से जारी भ्रष्टाचार ने बंगालियों को उनके सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा से पहले ही मुसीबत में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *