भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। भारतीय चयन समिति की अहम बैठक 24 सितंबर को होगी, जहां अजित अगरकर की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
पंत की चोट से टीम बैकफुट पर
इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान पंत के बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ था। मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने चोट के बावजूद अर्धशतक जमाया था, लेकिन आखिरी मैच से पहले उन्हें बाहर होना पड़ा।
वर्तमान में पंत बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे हैं। हालांकि, उनकी वापसी की कोई तय तारीख नहीं है। भारत को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे-टी20 सीरीज खेलनी है।
ध्रुव जुरेल पर बड़ी जिम्मेदारी
पंत की गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के मुख्य कीपर होंगे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट में कीपिंग की थी और अब वेस्टइंडीज सीरीज में उन्हें पूरा मौका मिलेगा।
बैकअप के तौर पर एन जगदीशन को शामिल किया जा सकता है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ ओपनिंग के साथ कीपिंग भी कर रहे हैं।
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
-
देवदत्त पडिक्कल: ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 150 रन की शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं की नजर में आए हैं।
-
नितीश कुमार रेड्डी: चोट से उबरकर वापसी कर चुके ऑलराउंडर सात टेस्ट का अनुभव रखते हैं और टीम बैलेंस में अहम योगदान दे सकते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अहम सीरीज
भारत-वेस्टइंडीज की यह दो मैचों की सीरीज WTC का हिस्सा है। वर्तमान में भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। हाल ही में इंग्लैंड सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज अपने अब तक खेले गए तीनों मुकाबले हारकर छठे नंबर पर है।