बिलासपुर नवरात्रि उत्सव 2025: शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर बिलासपुर भक्तिरस में सराबोर हो उठा। रविवार की रात अरपा नदी के किनारे 11 हजार दीपों से अद्भुत महाआरती का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोचार और देवी गीतों की गूंज से पूरा वातावरण दिव्य हो गया। महाआरती के साथ ही शहरवासियों ने अरपा नदी को स्वच्छ और संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में रोशनी से नहाया अरपा तट किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं लग रहा था। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु परंपरागत वेशभूषा में पहुंचे। महिलाएं लाल-पीली साड़ियों में तो पुरुष सफेद-लाल कुर्ता-धोती पहनकर शामिल हुए।
वैदिक मंत्रों के बीच भव्य आरती
समिति की पहल पर रिवर व्यू रोड पर हज़ारों दीप सजाकर पूजा की गई। 11 वेदपाठी पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच आरती कराई। करीब 35 मिनट तक चले इस आयोजन में श्रद्धालु लगातार “अरपा मैया” के जयकारे लगाते रहे।
लेजर लाइट शो और झांकियां
स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही आदर्श दुर्गोत्सव समिति ने 1.5 किमी लंबा लेजर लाइट शो भी प्रस्तुत किया। केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथपुरी और द्वारका धाम की भव्य झांकियों के साथ भगवान शिव, मां काली और नृसिंह अवतार की झलक ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डांडिया-गरबा की धूम
भक्ति के साथ अब शहर में उत्सव का रंग भी चढ़ने लगा है। 23 सितंबर से साइंस कॉलेज परिसर में “जलसा द डांडिया” कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया शिरकत करेंगी। साथ ही तारक मेहता का पूरा परिवार और कई टीवी कलाकार भी मंच पर नजर आएंगे।
इसी तरह, सेंट्रल पाइंट होटल में “पंखिड़ा बिलासपुर” कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें एक्ट्रेस अवनीत कौर और गायक मासूम शर्मा दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। गुजराती समाज का गरबा 2 अक्टूबर तक चलेगा, वहीं सिंधी समाज और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मंच भी अपने-अपने आयोजन करेंगे।
पासधारियों को ही मिलेगी एंट्री
नवरात्र पर आयोजित बड़े डांडिया कार्यक्रमों में फ्री एंट्री नहीं होगी। आयोजकों ने कपल एंट्री की दर ₹1000 तय की है। बच्चों के मनोरंजन के लिए मिनी पार्क, आकर्षक लाइट इफेक्ट्स और स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।
चुनरी यात्रा और सांस्कृतिक आकर्षण
सोमवार को शहर में झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई और मंगलवार को 3.5 किमी लंबी चुनरी यात्रा निकलेगी। इसमें हज़ारों भक्त शामिल होकर मां अंबे के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करेंगे।