मुंबई में आयोजित फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर पर जान्हवी कपूर ने अपने अंदाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस खास मौके पर उन्होंने मां श्रीदेवी की वही क्लासिक साड़ी पहनी, जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस ने साल 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में शिरकत की थी।
मां श्रीदेवी की यादों से जुड़ा लुक
जान्हवी ने ब्लू- ब्लैक शेड की इस खूबसूरत साड़ी को ब्लैक वेलवेट ब्लाउज़, स्टेटमेंट ज्वेलरी और स्लीक बन के साथ स्टाइल किया। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी ने जान्हवी के लुक को एलीगेंट और क्लासिक बना दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है।
शिखर पहाड़िया के परिवार संग बॉन्डिंग
प्रीमियर नाइट पर जान्हवी ने अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के परिवार के साथ भी समय बिताया। एक वीडियो में वह शिखर की दादी से आशीर्वाद लेते और उन्हें गले लगाते नज़र आईं। इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार संग रेड कार्पेट पर पोज़ दिया। फैंस के लिए यह नजारा बेहद खास रहा।
सितारों से सजी रात
‘होमबाउंड’ प्रीमियर में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया, ट्विंकल खन्ना, फराह खान और मनीष मल्होत्रा ने इस शाम को और भी खास बना दिया।
फिल्म ‘होमबाउंड’ की कहानी
नीरज घायवान निर्देशित और करण जौहर निर्मित यह फिल्म छोटे कस्बों के दो युवाओं की जद्दोजहद दिखाती है, जो सरकारी नौकरी के ज़रिए समाज में अपनी पहचान और सम्मान पाना चाहते हैं। जातिगत और सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों से जूझती यह कहानी भावनाओं से भरपूर है। फिल्म को भारत की तरफ से 2026 ऑस्कर अवॉर्ड्स में आधिकारिक एंट्री चुना गया है।
जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्में
जल्द ही जान्हवी कपूर वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा संग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नज़र आएंगी। यह मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।