Mastiii 4 का टीजर रिलीज: रितेश, विवेक और आफताब के साथ लौटे धमाकेदार मस्ती के पल

Spread the love

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं। मशहूर फिल्म फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ की चौथी किस्त ‘मस्ती 4’ का मजेदार टीजर अब रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में हंसी, मस्ती और शरारत की भरपूर खुराक देखने को मिलेगी।

टीजर की झलक
टीजर में दिखाया गया है कि तीनों दोस्त—रितेश, विवेक और आफताब—एक नया प्लान बनाते हैं, जो हमेशा की तरह इस बार भी गड़बड़ कर देता है। मस्ती और मजाक के बीच, उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के झमेलों में उनकी ज़िंदगी फिर उलझ जाती है।

इस टीजर में तीन नई महिला किरदारों का भी परिचय मिला है, जो कहानी में नए ट्विस्ट लेकर आती हैं। इसके अलावा बिग बॉस 19 की नतालिया भी इस फिल्म के टीजर में नजर आई हैं।

रितेश ने किया शेयर
रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा:
“पहले थी मस्ती, फिर ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती… अब आएगी मस्ती 4! तैयार हो जाइए 4 गुना हंसी, 4 गुना फन और 4 गुना मस्ती के लिए।”

फिल्म की रिलीज़ डेट
‘मस्ती 4’ का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, जिन्होंने पहले ‘मस्तीजादे’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

मस्ती फ्रेंचाइजी का सफर
‘मस्ती’ फिल्म की शुरुआत 2004 में हुई थी, जिसमें रितेश, विवेक और आफताब मुख्य भूमिका में थे। 2013 में इसका सीक्वल ‘ग्रैंड मस्ती’ आया, और 2016 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ रिलीज़ हुई। अब वही तिगड़ी वापस आ रही है ‘मस्ती 4’ के साथ, और हंसी के चार गुना धमाके का वादा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *