दुर्ग, 23 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद श्री विजय बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्याे का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा किया जाएगा।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत ग्राम रिसामा के मुक्तिधाम में वर्क शेड/कॉमन कवर्ड सिटिंग एरिया व शेड निर्माण हेतु 3 लाख रूपए तथा ट्यूब वेल व बोर वेल लगवाने, वेल्डिंग शॉप बोर से चिरपोटी तक पाइप लाईन और टंकी स्थापना हेतु 3 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम उमरपोटी लोकनगर में लिंक रोड, पाथ-वे, सीसी रोड तथा चंद्रनगर में लिंक रोड, पाथ-वे, सीसी रोड निर्माण हेतु 2.50-2.50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।