-इच्छुक प्रतिभागी गूगल लिंक से करें पंजीयन
दुर्ग, 23 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती 2025-26 के उपलक्ष्य में संभाग स्तरीय काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.00 बजे, विवेकानंद सभागार पद्मनाभपुर, उतई रोड दुर्ग में किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभागियों का गुगल फार्म में पंजीयन होना अनिवार्य है। जिन प्रतिभागियों का गुगल फार्म में पंजीयन होगा, वहीं प्रतिभागी आयोजन में भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी गुगल लिंक https://forms.gle/
कविता पाठ हेतु निर्देश-
प्रतिभागियों द्वारा काव्य- पाठ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित गूगल फार्म में पंजीयन किया जाना अनिवार्य है। प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रस्तुति का समय अधिकतम 05 मिनट का होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को केवल 01 कविता प्रस्तुत करने की अनुमति होगी। कविता हिन्दी अथवा छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुत की जा सकेगी। कविता हिंसात्मक, अपराधिक आपत्तिजनक तथा अनुचित ना हो तथा उसमें जाति, धर्म, नस्ल, रंग आदि का भेदभाव न हो। 03 सदस्यीय निर्णयन समिति का गठन सभाग स्तर पर किया जाएगा, जिसमें 01 शैक्षणिक विशेषज्ञ (प्रोफेसर/संपादक) 01 प्रसिद्ध कवि/सहित्यकार एवं 01 संस्कृति विभाग/कला परिसर के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। निर्णयन समिति का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा। कविता मौलिक अथवा किसी प्रसिद्ध कवि का नाम अवश्य लेना होगा। मौलिक रचना प्रस्तुत करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।