दुर्ग, 23 सितंबर 2025/ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले में चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा दिवस’ कार्यक्रम के तहत आज समाज कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायत अण्डा में दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दिव्यांगजनों के लिए नवीन एवं नवीनीकरण दिव्यांग प्रमाण-पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड निर्माण, तथा सामाजिक सहायता योजनांतर्गत पेंशन लाभ से संबंधित कार्य संपादित किए गए। कुल 24 हितग्राही शिविर में सम्मिलित हुए, जिनमें से परीक्षण उपरांत 18 हितग्राही पात्र पाए गए। जिसमें से 12 हितग्राहियों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाया गया तथा 06 हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु चिन्हांकित किया गया व 04 हितग्राही को जिला चिकित्सालय दुर्ग रिफर किया गया एवं 02 आवेदन पेंशन से संबंधित प्राप्त हुए।
उक्त दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन शिविर में ग्राम पंचायत अण्डा के सरपंच श्री शिवराज सिन्हा, श्री ए.पी.गौतम, उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग दुर्ग, डॉ. पीयुष देवांगन, डॉ. बी.एल.मरकाम, डॉ.अमण कटारे, श्री अमित देवांगन, श्री उत्तम साहू, जिला चिकित्सालय दुर्ग तथा समाज कल्याण विभाग दुर्ग, के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।