– स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिखायी हरी झण्डी
दुर्ग, 23 सितंबर 2025/ दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आज जिला मुख्यालय दुर्ग में रन फॉर आयुर्वेदा का आयोजन किया गया। स्थानीय पंडित रविशंकर स्टेडियम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हमारी संस्कृति और परम्परा की धरोहर है, जो स्वस्थ्य और संतुलित जीवन का आधार प्रदान करती है। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर, नगर निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पार्षद श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर, श्री नरेन्द्र बंजारे, श्री शिवेन्द्र परिहार, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, आयुर्वेद अधिकारी श्री दिनेश चन्द्रवंशी, डॉ. रामस्वरूप मरकाम, डॉ. नम्रता यादव, डॉ. जया साहू, डॉ. मनिन्द्र मोहन, डीईओ श्री अरविन्द मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी और नागरिक उपस्थित रहे।