DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं लिया? अभी करें आवेदन, 7000+ सीटें खाली

Spread the love

अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में UG कोर्स करने का सपना देख रहे हैं और अब तक एडमिशन नहीं ले पाए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। डीयू में लगभग 7000 सीटें अभी भी खाली हैं और इन पर भरने के लिए ‘ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड’ चल रहा है।

ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड की जानकारी

  • यह राउंड छात्रों को अंतिम मौका देता है।

  • CUET की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।

  • पहले दिन, यानी 23 सितंबर, इस राउंड में सिर्फ 73 छात्रों ने आवेदन किया। इन सीटों को BA ऑनर्स के लिए भरा गया।

खाली सीटों का विवरण

  • कुल खाली सीटें: लगभग 7000

  • PwD (दिव्यांग) के लिए खाली सीटें: लगभग 2000

  • राउंड फिजिकल मोड में होगा, यानी आपको सीधे कॉलेज जाना होगा।

  • चयन 12वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • पहले ही कई राउंड CUET के आधार पर चल चुके हैं।

  • अब तक 12,210 छात्र रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, लेकिन एडमिशन लेने वाले बहुत कम हैं।

  • छात्रों को ईमेल पर इनविटेशन भेजा जाता है, जिसमें रिपोर्टिंग टाइम और वेन्यू की जानकारी दी जाती है।

  • सीट मिलने के बाद अपग्रेड और कैंसिल का ऑप्शन भी मिलेगा।

  • एडमिशन मिलने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।

शेड्यूल

  • 23 सितंबर: आरक्षित कैटेगरी (SC/ST/PwD/EWS) – 1700 छात्रों को बुलाया गया, 73 ने ही जॉइन किया।

  • 24 सितंबर: BA ऑनर्स के लिए OBC और अनरिजर्व्ड कैटेगरी – लगभग 2600 छात्र बुलाए गए।

  • 25 सितंबर: B.Com और Economics कोर्स के लिए एडमिशन

  • 26 सितंबर: साइंस सब्जेक्ट्स के लिए एडमिशन

  • राउंड समाप्ति: 29 सितंबर तक

  • इसके बाद बची सीटें इस सेशन में खाली रहेंगी

जरूरी दस्तावेज

  • इनविटेशन लेटर की कॉपी

  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • 10वीं की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट

  • वैलिड ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस)

  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *