नवरात्रि-दीपावली-छठ: 6 स्पेशल ट्रेनें, 54 फेरे; डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू

Spread the love

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो कुल 54 फेरे लगाएंगी। सभी ट्रेनों में सीटें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कंफर्म होंगी।

डोंगरगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन

  • डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल मेमू ट्रेनें शुरू की हैं।

  • कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) और इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) ट्रेनें 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेंगी।

  • कोरबा से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगी।

  • इतवारी से सुबह 5:00 बजे चलेंगी और सुबह 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगी।

  • ट्रेनें बीच के सभी स्टेशनों पर ठहरेंगी ताकि ग्रामीण यात्री भी डोंगरगढ़ तक पहुंच सकें।

बिलासपुर-हडपसर और बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल ट्रेन

  • बिलासपुर-हडपसर रूट: ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर से 22 अक्टूबर, और 08266 हडपसर से 23 अक्टूबर को चलेगी।

    • एसी-III में 375, एसी-III इकोनॉमी में 100 और स्लीपर में 18 सीटें उपलब्ध।

    • स्टॉपेज: बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया।

  • बिलासपुर-यलहंका रूट: ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार, और 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी।

    • सीट उपलब्धता अलग-अलग तिथियों पर:

      • 30 सितंबर: एसी-II:1, एसी-III:349, एसी-III इकोनॉमी:91, स्लीपर:24

      • 7 अक्टूबर: एसी-III:323, एसी-III इकोनॉमी:84, स्लीपर:42

      • 14 अक्टूबर: एसी-II:14, एसी-III:417, एसी-III इकोनॉमी:109, स्लीपर:157

      • 21 अक्टूबर: एसी-II:9, एसी-III:398, एसी-III इकोनॉमी:108, स्लीपर:147

      • 28 अक्टूबर: एसी-III:260, एसी-III इकोनॉमी:95, स्लीपर:151

      • 4 नवम्बर: एसी-II:4, एसी-III:404, एसी-III इकोनॉमी:107, स्लीपर:183

      • 11 नवम्बर: एसी-II:11, एसी-III:418, एसी-III इकोनॉमी:109, स्लीपर:191

      • 18 नवम्बर: एसी-II:23, एसी-III:423, एसी-III इकोनॉमी:111, स्लीपर:191

नेताजी सुभाष चंद्र बोस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

  • इतवारी-शालीमार: गाड़ी 08865 इतवारी से 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक, और 08866 शालीमार-इतवारी 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।

  • इतवारी-धनबाद: गाड़ी 08875 17 अक्टूबर और 08876 धनबाद से 18 अक्टूबर को चलेगी।

  • ट्रेनें स्टॉपेज पर रुकेंगी: गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़।

  • सीटें: स्लीपर और एसी में अलग-अलग तिथियों पर उपलब्ध।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *