Greater Noida Breaking: पीएम मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा अलर्ट, ड्रोन-गुब्बारे उड़ाने पर बैन

Spread the love

ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दरअसल, 25 से 29 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इस आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई वीवीआईपी मौजूद रहेंगे, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

नो फ्लाई जोन घोषित

  • पूरे ग्रेटर नोएडा को 24 सितंबर रात 12 बजे से 25 सितंबर रात 12 बजे तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

  • इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारे और किसी भी तरह के रिमोट एयरक्राफ्ट उड़ाने पर सख्त रोक रहेगी।

  • नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था की खास तैयारी

  • पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी ने एक्सपो मार्ट और हेलीपैड की पूरी जांच की

  • आयोजन स्थल को 7 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है।

  • हर जोन की कमान एक डीसीपी को और हर सेक्टर की जिम्मेदारी एक एसीपी को दी गई है।

पुलिस बल की तैनाती

  • 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।

  • सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 7 डीसीपी, 15 एडीसीपी, 50 एसीपी तैनात।

  • साथ ही 7 कंपनी PAC, 1 कंपनी RRF और हजारों इंस्पेक्टर-सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे।

  • यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी विशेष तैनाती की गई है।

अंतरराष्ट्रीय महत्व का आयोजन

  • इस ट्रेड शो में 80 देशों के प्रतिनिधि और बिजनेसमैन शामिल होंगे।

  • अनुमान है कि इस आयोजन में 5 लाख से ज्यादा विज़िटर आएंगे।

  • यह तीसरी बार है जब उत्तर प्रदेश में इस स्तर का इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित किया जा रहा है।

साफ है कि पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा का अभूतपूर्व घेरा बनाया गया है। अब सबकी नज़रें इस बात पर होंगी कि यूपी का यह इंटरनेशनल ट्रेड शो कितनी नई संभावनाओं के दरवाज़े खोलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *