टेक्नोलॉजी ब्रांड फिलिप्स ने भारतीय मार्केट में एक साथ तीन धांसू ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इनमें शामिल हैं – TAT1269 TWS हेडसेट, TAS3400 ब्लूटूथ स्पीकर और 120W TAX4910 पार्टी स्पीकर। कंपनी का दावा है कि इन डिवाइस में यूज़र्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
भारत में कीमत
-
Philips TAT1269 TWS हेडसेट – ₹1,999 (डीप ब्लैक और ब्राइट व्हाइट कलर में उपलब्ध)
-
Philips TAS3400 Bluetooth Speaker – ₹5,999
-
Philips TAX4910 Party Speaker – ₹19,999
ये तीनों डिवाइस Philips India वेबसाइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
Philips TAT1269 TWS हेडसेट
इस वायरलेस हेडसेट में 13mm ड्राइवर्स, ब्लूटूथ 5.4 और IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस मिलता है। कंपनी का कहना है कि केस के साथ कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से लगभग 100 मिनट का बैकअप मिल जाता है। टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट इसकी खासियत हैं।
Philips TAS3400 Bluetooth Speaker
यह स्पीकर 40W आउटपुट, डायनामिक RGB लाइटिंग और IPX5 स्प्लैश रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ, AUX, USB और TF कार्ड सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर एक बार चार्ज पर 10 घंटे तक चलता है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है।
Philips TAX4910 Party Speaker
पार्टी लवर्स के लिए यह प्रोडक्ट बेहद खास है। इसमें दो 6.5-इंच वूफर्स दिए गए हैं जो 120W पावरफुल साउंड डिलीवर करते हैं। इसमें पार्टी लाइट्स, कराओके के लिए दो माइक इनपुट, और ट्रू वायरलेस टेक्नोलॉजी से दो स्पीकर्स को जोड़ने का विकल्प मिलता है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक म्यूजिक का मज़ा देती है।