छत्तीसगढ़ के सीतापुर में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने शादी का सपना दिखाकर युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सोमवार को पीड़िता थाने पहुंची और ग्राम देवगढ़ माझापारा निवासी रोशन तिर्की पिता लखे तिर्की पर गंभीर आरोप लगाए। युवती का कहना है कि आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ जबरन संबंध बनाए। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी गौरव पांडेय, उपनिरीक्षक रघुनाथ राम भगत और टीम की सक्रियता से आरोपी की धरपकड़ संभव हो सकी। उसे धारा 64(2)(एम) के तहत जेल भेज दिया गया।
जशपुर का मामला: गर्भवती होने के बाद मुकरा आरोपी
सीतापुर की घटना से ठीक कुछ दिन पहले, जशपुर जिले से भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ था। यहां अंकित किस्पोट्टा (29 वर्ष) नामक युवक ने फरवरी 2025 में युवती से रिश्ता तय होने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
शुरुआत में शादी का भरोसा दिया, लेकिन युवती चार माह की गर्भवती होने पर आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और फरार हो गया।
रायपुर में छिपा आरोपी, पुलिस को कई बार दिया चकमा
आरोपी अंकित किस्पोट्टा लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। रायपुर में छिपा होने की सूचना पर पुलिस ने दो बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी हर बार भाग निकला।
आखिरकार, 17 सितंबर को जशपुर पुलिस और जीआरपी रायपुर ने रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस की सख्ती
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, एएसआई बैजन्ती किंडो और अन्य जवानों की अहम भूमिका रही। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस का साफ कहना है कि महिला संबंधी अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई होगी और ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
एक ओर सीतापुर पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को पकड़ा, वहीं दूसरी ओर जशपुर पुलिस ने महीनों से फरार अपराधी को धर दबोचा। दोनों घटनाओं ने दिखा दिया कि छत्तीसगढ़ पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है।