सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के एचआरडी केन्द्र में 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2025 तक कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की स्थापना वर्ष 2008-09 में की गई थी और तब से यह प्रतिवर्ष निरंतर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य संयंत्र के साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बीएसपी कर्मचारियों के कौशल और प्रतिभा को पहचानना, प्रोत्साहित करना तथा प्रदर्शित करना है।
इस वर्ष ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के प्रमुख महाप्रबंधक प्रभारी श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक श्री मुकुल कुमार सहारिया के कुशल नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2025-26 में विभिन्न विभागों से कुल 331 कार्मिकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया, जिनमें से 251 प्रतिभागियों ने 11 विभिन्न ट्रेडों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के दौरान कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने 11 सितम्बर 2025 को मानव संसाधन विकास केंद्र स्थित कार्यशालाओं का अवलोकन किया। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और निरंतर सीखते रहने एवं नए कौशल अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्य कौशल प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेडों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उन्हें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिताओं में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस माध्यम से प्रतिभागियों को देश के अन्य प्रमुख उद्योगों के कार्मिकों से मिलने, प्रतिस्पर्धा करने और आपसी ज्ञान-विनिमय करने का भी मौका मिलेगा। इसके पूर्व में बीएसपी कार्मिकों ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिताओं में रैंक हासिल कर भिलाई इस्पात संयंत्र को गौरवान्वित किया है।