बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में पेरेंटहुड को लेकर बड़ी बात कही है। ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच’ के पहले एपिसोड में सलमान अपने दोस्त और अभिनेता आमिर खान के साथ पहुंचे। यहां दोनों ने अपने करियर, रिश्तों और निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए।
आमिर और सलमान की दोस्ती पर खुलासा
शो के दौरान आमिर खान ने बताया कि उनकी और सलमान की बॉन्डिंग शुरू में बिल्कुल अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा,
“मुझे लगता था कि सलमान टाइम पर नहीं आते। ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग में हमें दिक्कत होती थी। सलमान बहुत जजमेंटल थे और मैं खुद भी उस वक्त काफी सख्त इंसान था।”
आमिर ने आगे कहा कि असली दोस्ती तब शुरू हुई जब उनका रीना दत्ता से तलाक हुआ। आमिर ने याद किया—“तभी सलमान डिनर पर आए थे और वहीं पहली बार हमारी बातचीत सही मायने में जुड़ी।”
रिश्तों पर सलमान का अनुभव
शो में सलमान खान ने अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी साफ-साफ बातें कहीं। उन्होंने कहा,
“जब एक पार्टनर दूसरे से ज्यादा ग्रो करने लगता है, तभी फर्क आता है। तब इनसिक्योरिटी पैदा होती है। मेरा मानना है कि दोनों को साथ-साथ ग्रो करना चाहिए।”
जब आमिर ने पूछा कि उनके रिश्ते क्यों नहीं टिके, तो सलमान ने सहजता से कहा,
“यार, नहीं जमा तो नहीं जमा। अगर नहीं चला तो बस नहीं चला। अगर किसी को ब्लेम करना है तो वो मैं हूं।”
पेरेंटहुड को लेकर सलमान का इशारा
शो में सलमान खान ने एक ऐसा बयान भी दिया जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। उन्होंने कहा,
“बच्चे तो होंगे ही, जल्दी होंगे। बस वक्त आने दो, फिर देखेंगे।”
उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि सलमान आने वाले समय में पितृत्व को अपनाने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं।
शो के बारे में
ट्विंकल खन्ना और काजोल का टॉक शो ‘टू मच’ 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ है। हर गुरुवार इसका नया एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा।