भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल (बीआरएम) के कैपिटल रिपेयर के कार्य में योगदान देने वाले समर्पित कार्मिकों को 24 सितम्बर 2025 को बीआरएम के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री योगेश शास्त्री द्वारा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यस्थल पर सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने में विभिन्न अनुभागों के कार्मिकों ने अनुकरणीय योगदान दिया। बीआरएम के श्री वी. इमानुअल (विद्युत अनुभाग), श्री एन. सतीश कुमार (यांत्रिकी अनुभाग) तथा श्री रामाराव (प्रचालन अनुभाग) ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाए रखने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री शास्त्री ने कर्मठ कार्मिकों के टीमवर्क, सुरक्षित कार्य संस्कृति और समयबद्ध कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस टीम ने कैपिटल रिपेयर कार्य को निर्धारित समय सीमा में सफलतापूर्वक पूर्ण कर सहयोगात्मक कार्यशैली का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
विदित हो कि बार एवं रॉड मिल (बीआरएम) के केपिटल रिपेयर कार्य दिनांक 05 से 11 सितम्बर 2025 तक, कुल 7 दिनों की अवधि में संपन्न किया गया। इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण रिपेयर एवं मॉडिफिकेशन कार्य निष्पादित किए गए। निर्धारित समय के भीतर उत्पादन पुनः प्रारंभ सुनिश्चित करने हेतु सभी कार्मिकों ने अनवरत परिश्रम और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया। इस व्यापक रिपेयर कार्य में विभिन्न विभागों और संबद्ध एजेंसियों का समन्वय सराहनीय रहा।
इस अवसर पर बीआरएम विभाग के महाप्रबंधकगण श्री एस. एन. त्रिपाठी, श्री शाश्वत मोहंती, श्री समीर पांडे, श्री शिखर तिवारी, उप महाप्रबंधक श्री तुषार श्रीखंडे, श्री विजी मथाई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारीगण ने इन कार्मिकों के सुरक्षात्मक कार्यप्रणाली की सराहना की और उन्हें अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।