वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज: शुभमन गिल होंगे कप्तान, जडेजा उपकप्तान, 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट

Spread the love

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। मुख्य उपकप्तान ऋषभ पंत अभी चोट के कारण पूरी तरह फिट नहीं हैं। BCCI ने गुरुवार को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 15 सदस्यों की टीम का ऐलान किया।

सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगा और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

चयन समिति की टिप्पणी

सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने बताया कि

उम्मीद है कि पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट (नवंबर में) के लिए उपलब्ध होंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की स्थिति

यह सीरीज WTC 2025-27 का हिस्सा है। फिलहाल भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। वहीं वेस्टइंडीज अभी तक खेले गए तीनों मैच हारकर छठे नंबर पर है।

विकेटकीपर और प्लेइंग-11 अपडेट

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल भारत के मुख्य विकेटकीपर होंगे। जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट में विकेटकीपिंग की थी। एन जगदीसन बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।

नई एंट्री और ड्रॉप

टीम में करुण नायर, शार्दुल ठाकुर और अभिमन्यु ईश्वरन को जगह नहीं मिली। वहीं, आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है। पडिक्कल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी। नीतीश रेड्डी सात टेस्ट खेल चुके हैं और ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। उनकी टीम में रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *