भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता उद्घाटित…!

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग, 21 से 23 दिसम्बर 2023 तक तीन दिवसीय एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता-2023 की मेजबानी कर रहा है। जिसका आयोजन भिलाई निवास के एमपी हॉल में किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के अलावा 7 अन्य इस्पात संयंत्रों डीएसपी, इसको, आईएसपी, एसएसपी, आरआईएनएल, आरएसपी, टाटा स्टील प्लांट की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता शतरंज फैडेरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार खेली जायेगी।

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 21 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे भिलाई निवास के सभागार में, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली से चीफ ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स श्री चिन्मय समाजद्वार, वाईस प्रेसिडेंट (एसपीएसबी) एवं मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, अध्यक्ष (ओए और बीएसपी शतरंज क्लब) श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर, महाप्रबंधक (कार्मिक – नान् वर्क्स एवं खदान) श्री एस के सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक-ईडी पी एंड ए कार्यालय) श्री एस शेखर, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी, उप-महाप्रबंधक (एल एण्ड ए) श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (एससीसीए) श्री एस आर जाखड़, जनरल सेक्रेटरी (ओए) श्री परविंदर सिंह सहित सहायक प्रबंधक (एससीसीए) श्री अभिजीत भौमिक, सहायक महाप्रबंधक (नंदनी माइंस) श्री अलंकार भिवगडे, अंर्तराष्ट्रीय फिडे निर्णायक श्री अनिश अंसारी, श्री मिथलेश बाजपेयी एवं बीएसपी के एससीसीए विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्मिकगण उपस्थित थे।

उद्घाटन के अवसर पर श्री पवन कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल सभी संयंत्रो के प्रतिभागियों का स्वागत व उत्साहवर्धन करते हुये, उन्हें अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दीं। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र को इस चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर देने के लिए, डॉ. चिन्मय समाजद्वार को धन्यवाद दिया और कहा कि शतरंज एक प्राचीन खेल है और प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। सिर्फ खेलना ही एकमात्र चीज नहीं है, बल्कि इस तरह की चैंपियनशिप हमारे स्टील बिरादरी के अन्य व्यक्तियों के साथ जुड़ने, बातचीत करने और विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्रदान करती है। श्री पवन कुमार ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी भिलाई से सुखद यादें लेकर जायेंगे। डॉ. चिन्मय समाजद्वार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र हर पहलू में प्रसिद्ध है, चाहे वह उत्पादकता हो, खेल हो या सांस्कृतिक गतिविधियाँ हों, साथ ही संयंत्र की एक अद्भुत आयोजन क्षमता है। शतरंज दिमाग का खेल है और यह भारतीयों के खून में है। खेल लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है और इसी उद्देश्य के साथ एसपीएसबी का मंच, स्टील उद्योग के दो दिग्गजों सेल और टाटा स्टील द्वारा बहुत पहले शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, अब हम इस्पात उद्योग में अन्य इकाइयों के लिए भी एसपीएसबी का विस्तार करने के इच्छुक हैं, जिसके लिए भारतीय इस्पात उद्योग से भागीदारी की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *