BB19: ‘चिकनी चमेली’ और ‘धत तेरी की’ बजाने पर बिग बॉस 19 मेकर्स पर ₹2 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

Spread the love

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार विवादों में इसलिए फंस गया है कि शो में कुछ गानों का बिना लाइसेंस इस्तेमाल किया गया। हाल ही में शो के एक एपिसोड में कैटरीना कैफ का ‘चिकनी चमेली’ और इमरान खान का ‘धत तेरी की मैं’ गाना बजाया गया, लेकिन इसके लिए पब्लिक परफॉर्मेंस लाइसेंस नहीं लिया गया। इसके चलते शो के प्रोड्यूसर्स को ₹2 करोड़ का कानूनी नोटिस मिला है।


पूरा मामला क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल शाइन इंडिया को कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया है कि एपिसोड 11, जो 3 सितंबर को स्ट्रीम हुआ था, में ये दोनों गाने इस्तेमाल किए गए, लेकिन उनके लिए आवश्यक लाइसेंस नहीं लिया गया।

PPL का दावा है कि ये गाने Sony Music Entertainment India के लाइसेंस के अंतर्गत आते हैं और किसी भी सार्वजनिक उपयोग के लिए PPL के माध्यम से अनुमति जरूरी है। नोटिस में यह भी बताया गया कि यह कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 30 का उल्लंघन माना जाएगा।


कौन-कौन जिम्मेदार ठहराए गए?

इस मामले में बिग बॉस मेकर्स, जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी को जिम्मेदार ठहराया गया है। साथ ही, मेकर्स से ₹2 करोड़ का हर्जाना और लाइसेंस फीस की मांग की गई है।


बिग बॉस 19 में बचे कंटेस्टेंट्स

शो में अभी ये प्रतिभागी मौजूद हैं:
गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, ज़ीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, आवेज़ दरबार, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और शहबाज़ बदेशा।

शो रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे Colors TV पर प्रसारित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *