स्वच्छता पर जोन स्तर की प्रतियोगिता: लावातरा हाईस्कूल की छात्राओं ने किया कमाल

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लावातरा हाईस्कूल की छात्राओं ने स्वच्छता को केंद्र में रखकर आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और परचम लहराया। यह प्रतियोगिता ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव थीम पर आधारित थी, जिसका आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है।


प्रतियोगिता का आयोजन

गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरदा में जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जोन के तहत आने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, कविता लेखन, नारा लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।


विजेता छात्राएँ और उनकी उपलब्धियां

लावातरा हाईस्कूल की छात्राओं ने चार प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित किया। प्रमुख विजेता इस प्रकार हैं:

  • वैष्णवी साहू (कक्षा 10वीं) – प्रश्नोत्तरी में प्रथम

  • नंदिनी रजक (कक्षा 10वीं) – प्रश्नोत्तरी में प्रथम

  • भावना साहू (कक्षा 10वीं) – चित्रकला में प्रथम

  • लिकेश्वरी साहू (कक्षा 10वीं) – नारा लेखन में प्रथम

  • डाली साहू (कक्षा 10वीं) – कविता लेखन में द्वितीय

इन उपलब्धियों ने विद्यालय और जोन दोनों का गौरव बढ़ाया।


बच्चों को दी गई शुभकामनाएं

विद्यालय की इस सफलता पर संस्था प्रमुख रविशंकर देशलहरे, व्याख्यातागण भुवन लाल साहू, अनुज राम साहू, शोभाश्विनी मेटिया, शहनाज बानो, जमुना साहू, तथा प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकगण ने छात्राओं को बधाई दी और विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *