विश्व गर्भनिरोधक दिवस 2025 पर जेएलएनएचआरसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र (जेएलएनएचआरसी) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा 26 सितम्बर 2025 को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों और नुक्कड़ नाटक व पोस्टर प्रदर्शनी सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह पहल कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रविंद्रनाथ एम. के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. सौरव मुखर्जी और डॉ. उदय कुमार के सहयोग से सम्पन्न हुई।

ओपीडी परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता-सह-पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग और श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों द्वारा तैयार किए गए 30 पोस्टरों के साथ-साथ जेएलएनएचआरसी स्टाफ द्वारा बनाए गए सात पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। पोस्टरों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल की सदस्याओं डॉ. संबिता पंडा, डॉ. मनीषा कांगो और डॉ. पी. मर्सी द्वारा किया गया। अवसर को और रोचक बनाने के लिए पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने एक नाटक का मंचन किया, जिसमें गर्भनिरोधक के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं और नाटक के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी ने आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं में गर्भनिरोधक की आवश्यकता, इसके महत्व और उपलब्ध विभिन्न विधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के पूर्व दिवस 25 सितम्बर को, पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मुख्य सलाहकार (प्रसूति एवं स्त्री रोग) डॉ. हिमानी गुप्ता द्वारा जागरूकता वार्ता आयोजित की गई। इसके उपरांत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 60 नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र का उद्देश्य गर्भनिरोधक और प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान का प्रसार करना था।

इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (विभागाध्यक्ष एवं आरसीएच प्रभारी) डॉ. नीना गुहा द्वारा दिया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. निशा ठाकुर ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. नीना गुहा और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. सुमन कुमार के समन्वय तथा विभाग के सामूहिक प्रयासों से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *