आशापुरा माता मंदिर में आज होगा विशाल भगवती जागरण

Spread the love
खंडवा। विधुतनगर रोड सिंधी कालोनी स्थित आस्था केंद्र आशापुरा माता मंदिर के परमपूज्य लालू बाबाजी के आशीर्वाद एवं कृपा से अश्विन नवरात्र पर्व घटस्थापना के साथ बड़ी श्रद्धा पूर्वक 22 सितम्बर से गुरुवार 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहें हैं। पर्व के दौरान नों दिनों तक अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही आज 27 सितम्बर शनिवार रात 10 बजे से मां भगवती का विशाल जागरण होगा। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर्व मंदिर प्रमुख नवीन गंगवानी के दिशानिर्देश में आयोजित हो रहा है। आज पंचमी के अवसर पर रात्रि 10 बजे पदमनगर की प्रसिद्ध मां शेरावाली जागरण समिति के संजय सोनी, विजय सोनी एवं साथी कलाकारों द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण भक्तिमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों के मध्य होगा। शुक्रवार 1 अक्टूबर महाष्टमी के दौरान कालरात्रि मां महाकाली की पूजा आराधना होगी। गुरुवार 2 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे हवन-यज्ञ संपन्न होगा। तत्पश्चात कन्या पूजन एवं भोज पश्चात विशाल भंडारा आयोजित होगा। शाम को घट विसर्जन के साथ ही नवरात्र पर्व संपन्न होगा। मंदिर समिति के समस्त सदस्यों ने धर्म प्रेमी जनता से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
आज मनाया जायेगा किशोर नगर मां दुर्गाधाम मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस
प्रति रात्रि हो रही है आकर्षक गरबा की मनमोहक प्रस्तुतियां
खंडवा। किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में नवरात्र पर्व के दौरान आज मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। अश्विन नवरात्र के दौरान प्रति रात्रि  क्षेत्र की बालक बालिकाओं एवं मातृशक्ति द्वारा आकर्षक गरबा की मनमोहक प्रस्तुतियां हो रही है। यह जानकारी देते हुए मां दुर्गाधाम महिला मंडल प्रवक्ता ज्योति निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर में पंचमी शनिवार 27 सितम्बर को महाकाकड़ आरती एवं गगनभेदी आतिशबाजी के मध्य मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस बडी आस्था एवं श्रध्दा पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट द्वारा महामाई की आठ आरतियों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुतियाँ होगी। वही रामनगर की प्रसिद्ध भजन मंडली द्वारा माता का भव्य जागरण होगा। मां दुर्गा धाम मंदिर समिति एवं महिला मंडल की मातृशक्ति ने समस्त श्रद्धालुओं से आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *