IND vs SL Highlights: सुपर ओवर में भारत की जीत, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत तय

Spread the love

दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के थ्रिलर मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में मात दी। पथुम निसांका के शतक, अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और अर्शदीप सिंह की लाजवाब गेंदबाज़ी ने मैच को ऐतिहासिक बना दिया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जगह पक्की कर ली है।

भारत की पारी – अभिषेक का तूफान

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 202/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने मात्र 61 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ रन बटोरे, जिससे स्कोर 200 के पार पहुंचा।

श्रीलंका का जवाब – निसांका का शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका ने मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने 107 रन की यादगार पारी खेली और भारत की जीत आसान नहीं होने दी। श्रीलंका भी निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक ले गया।

अर्शदीप का जलवा सुपर ओवर में

सुपर ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिया। उन्होंने केवल दो रन देकर दो विकेट झटके और श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

सूर्यकुमार का करारा जवाब

भारत की ओर से सुपर ओवर में सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए और पहली ही गेंद पर तीन रन बनाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी।

अब होगा फाइनल का महामुकाबला

इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अब खिताबी जंग दुश्मन पाकिस्तान के साथ होगी, जो क्रिकेट फैंस के लिए किसी महामुकाबले से कम नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *